कव्वालियों से पीरबाबा का गुणगान
पीलीबंगा| निकटवर्तीगांव बहलोलनगर में बाबा प्रेमदास महाराज की कुटिया में बनी पीरबाबा की दरगाह पर शनिवार रात सालाना दीवान सजाया गया। नवयुवक संस्था के प्रवक्ता पूनमचंद शर्मा के अनुसार इस दौरान ग्रामीण अंचलों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पीरबाबा की दरगाह पर माथा टेककर मन्नतें मांगते हुए देश में अमन चैन की दुआ की। दीवान में बाबा चमकौरदास एवं भगवानदास पार्टी पीलीबंगा ने कव्वालियां पेश कर पीरबाबा की महिमा का गुणगान किया। इस दौरान कव्वालों ने कुली नी यार दी विचों अल्लाह हू दी आवाजां आवे, दमादम मस्त कलंदर, पीरा वे तेरे प्यार दी बरसात हुंदी ए, बुल्ले नू समझावण आइयां भैणां ते भरजाइयां तथा नी मैं जाणा जोगी दे नाल पेश कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। मंच संयोजन पालाराम इंदलिया ने किया।
www.pilibanga.com
www.pilibanga.com
Post a Comment