मनरेगा मजदूर संघर्ष समिति की बैठक
पीलीबंगा. मनरेगा मजदूर संघर्ष समिति की बैठक रविवार को शोपत सिंह यादगार भवन में श्योबाई की अध्यक्षता में हुई। इसमें मनरेगा में कार्य करने वाले मेटों ने भाग लिया। कामरेड मनीराम मेघवाल ने बताया कि गत 6 माह से मनरेगा मेटों को वेतन का भुगतान नहीं मिला है तथा 2 माह से मनरेगा श्रमिकों को काम नहीं मिल रहा है। अधिकांश ग्राम पंचायतों में 0 लेबर है। प्रशासन तथा मनरेगा अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। मनरेगा मजदूरों को 185 रुपए प्रतिदिन मानदेय की घोषणा के बावजूद मात्र 100 रुपए या इससे कम का भुगतान किया जा रहा है। कार्य स्थलों पर कहीं भी छाया के लिए टैंट, पीने का पानी दवाइयों की व्यवस्था नहीं है। मनरेगा मेटों को अनुभव प्रमाण-पत्र देने की मांग को नहीं माना जा रहा है मनरेगा श्रमिकों का हितकारी योजना में पंजीयन भी नहीं किया जा रहा है। मेघवाल ने बताया कि पंचायत समिति क्षेत्र की सभी 32 ग्राम पंचायतों में मनरेगा का कार्य अविलंब शुरू करवाने, मेटों का भुगतान शीघ्र करने, अनुभव प्रमाण-पत्र जारी करने, हितकारी योजना में मनरेगा श्रमिकों का पंजीयन करने, पात्र लोगों को पैंशन योजना का लाभ देने तथा खाद्य सुरक्षा योजना में तमाम गरीबों का नाम शामिल करने की मांगों को लेकर 18 मई बुधवार को प्रात: 10 बजे पंचायत समिति कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन की तैयारी के लिए 7 सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया जिसमें मेवाराम कालवा, पोकर राम, बग्गा सिंह, श्यो बाई, भंवरलाल, हेतराम लोहरा, राकेश कुमार प्रभुलाल को शामिल किया गया।
www.pilibanga.com
www.pilibanga.com
Post a Comment