Header Ads

test

वार्ड 6 में 10 दिन से नहीं हो रही पीने के पानी की सप्लाई

पीलीबंगा : वार्डछह में पिछले दस दिन से पेयजल सप्लाई नहीं होने से भीषण गर्मी में हाहाकार मचा हुआ है। समय पर पानी सप्लाई नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खास बात यह है कि जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद अभी तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया है। गौरतलब है कि इस वार्ड में करीब 30-40 मकान हैं। वार्ड के लोग पेयजल के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। वार्डवासियों ने बताया कि दूसरी गली में एक सबमर्सिबल पंप लगा है या फिर टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है। वार्डवासियों का आरोप है कि संबंधित एईएन और जेईएन को कई बार समस्या से अवगत करवाने के बाद अभी तक यहां कोई नहीं आया है।
नहरबंदीके चलते आई है समस्या 
 "इस संबंध में वार्ड के लोगों ने मुझे कल ही बताया है। वहीं नहरों में पानी नहीं होने की वजह से पेयजल समस्या आई है। सोमवार को मैं खुद जाकर समस्या देखकर समाधान कर दूंगी।"  नीतू,जेईएन, जलदाय विभाग, पीलीबंगा. 
www.pilibanga.com

No comments