Header Ads

test

पीरखाना ने गोसेवा समिति को 11 हजार रुपए दिये ।

पीलीबंगा. कस्बेके वार्ड 22 स्थित श्रीकेसर देव जी पीरखाना के संचालक बाबा चेतराम ने गुरुवार को वार्ड 11 की श्रीकृष्णा गोसेवा समिति को 11 हजार रुपए सौंपे। राशि अध्यक्ष सुरेश जिंदल को सौंपी गई। जिंदल ने बताया कि बाबा द्वारा गऊओं की सेवा के लिए हर माह गोशाला को सहयोगस्वरूप राशि दी जाती है। इसके अलावा बाबा ने तूड़ी, खल तथा चढ़ावे में आने वाली गेहूं भी गोशाला को दी। इस अवसर पर बाबा ने पीरखाने में आए श्रद्धालुओं को गोवंश की सेवा का महत्व समझाते हुए उनसे असहाय बीमार गोवंश की सेवा हेतु हरसंभव सहयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर सेवादार दयाराम, सतपाल धारणियां, रामनिवास यादव, पवन ओझा, हरपाल सिंह खालसा सहित सैकड़ों की तादात में साधसंगत उपस्थित थी। गौरतलब है कि बाबा द्वारा पीरखाने में चढ़ावे के रूप में आने वाली राशि जरूरतमंद कन्याओं के विवाह गोवंश की सेवा में लगाई जाती है। 

No comments