Header Ads

test

केंटर-बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार राकेश धीगडां की मौत

पीलीबंगा| सूरतगढ़-बीकानेर हाईवे पर 15 कट के निकट रविवार दोपहर को केंटर-बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक राकेश धीगडां (35) पुत्र मदनलाल धीगडां वार्ड नबंर 7 पीलीबंगा का निवासी था। सिटी थाने के एएसआई हरपालसिंह ने बताया कि राकेश धीगडां बाइक पर सवार होकर पीलीबंगा से अपने ससुराल छतरगढ जा रहा था। दोपहर ढाई बजे पीपेरण की रोही 15 कट के निकट पहुंचा कि सामने से रहे केंटर से भिडंत हो गई। इससे बाइक सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। 

No comments