Header Ads

test

घायल बाबा की इलाज के दौरान मौत

पीलीबंगा : एकअज्ञात बाबा की मौत हो जाने की घटना को लेकर पुलिस ने थाने में रविवार को मर्ग दर्ज की है। पुलिस के अनुसार शंकर बाबा(60) नामक व्यक्ति का विगत 2 अप्रैल को दुलमाना और डबलीराठान के बीच एक्सिडेंट हो जाने के बाद वह पीबीएम अस्पताल बीकानेर में उपचाराधीन था। जिसकी विगत 6 अप्रैल को मौत हो गई। सूचना मिलने पर पीबीएम अस्पताल गई पुलिस टीम ने मौके पर जाकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसका वहीं अंतिम संस्कार करवा दिया। 

No comments