फसल कटाई को लेकर मारपीट, केस दर्ज
पीलीबंगा| खेतमें फसल की कटाई को लेकर हुई मारपीट की घटना पर थाने में परस्पर दो मुकदमे दर्ज हुए हैं। पुलिस के अनुसार अमरपुराराठान निवासी गुरमेल कौर जाति कंबोजसिख ने रिपोर्ट दी कि बीते शनिवार की शाम को वह अपने खेत में कंबाईन लेकर गेहूं की फसल की कटाई के लिए गई थी तभी वहां मौजूद उसके पति सेवा सिंह, लड़के रघुवीर सिंह बहू परविंद्र कौर ने उसे फसल काटने से मना कर दिया। एतराज जताने पर उन लोगों ने गुरमेल कौर के साथ मारपीट की। दूसरी तरफ सेवा सिंह पुत्र कपूर सिंह जाति कंबोजसिख निवासी अमरपुराराठान ने पुलिस को पर्चा बयान दिया कि बीते शनिवार की शाम को उसकी पत्नी गुरमेल कौर अपने भाई कश्मीर सिंह, अजय, बनवारी, हरविंद्र सिंह चार पांच अन्य के साथ उसके खेत में कंबाइन लेकर आई और सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की।
Post a Comment