कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत
पीलीबंगा|इंदिरा गांधीमैमोरियल पीजी कॉलेज में अंत:सदन खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश लीला, विशिष्ट अतिथि पीलीबंगा शिक्षण समिति अध्यक्ष बलविंद्र सिंह बेनीवाल थे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. शिवेंद्र पाठक ने की। अतिथियों ने खेल ध्वज फहराकर कार्यक्रम का आगाज किया। प्रभारी प्रो. कुंदन लाल ने बताया कि प्रथम दिन काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रियंका गोदारा प्रथम एवं रेखा जाखड़ द्वितीय रही। निर्णायक साहित्यकार डॉ. हरिमोहन सारस्वत, डॉ. भंवर सिंह एवं प्रो. प्रमिला शर्मा थीं। खेलकूद प्रभारी मलकीत सिंह भूल्लर ने बताया कि वॉलीबाल में महारानी लक्ष्मी बाई सदन विजेता, कैरम में अशोक सदन के वरुण चिलाना एवं सचिन कुमार शतरंज में रामकुमार अव्वल रहे। बैडमिंटन में इंदिरा गांधी सदन की रेखा, डबल में लक्ष्मी बाई सदन की अमनजोत मोनिका जिंदल ने अपना स्थान बनाया। कार्यक्रम में दहेज प्रथा विषय पर सपना एंड ग्रुप द्वारा एक नाटिका प्रस्तुत की गई जिसमें दहेज प्रथा पर तीखा व्यंग्य किया गया।
www.pilibanga.com
www.pilibanga.com
Post a Comment