खाद्य सुरक्षाविभाग द्वारा अंबिका एजेंसी से सैंपल की कार्रवाई
पीलीबंगा|खाद्य सुरक्षाविभाग द्वारा मंगलवार को कस्बे के एक होलसेल विक्रेता की दुकान से नमक का सैंपल लिया गया। टीम में शामिल खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरिराम वर्मा ने बताया कि पुरानी धानमंडी में स्थित होलसेल फर्म अंबिका एजेंसी से नमक का सैंपल लिया गया है। जिसे जांच के लिए लेबोरेट्री में भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment