Header Ads

test

कॉलेज में भ्रमण दल ने स्टूडेंट्स को सेना के प्रति भर्ती होने के लिए प्रेरित किया

पीलीबंगा|इंदिरा गांधीमैमोरियल पीजी कॉलेज में मंगलवार को सेना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम हुआ। मुख्य वक्ता मेजर सतीश शर्मा एमईएस कोर बठिंडा थे। अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ. शिवेंद्र पाठक ने की। विशिष्ट अतिथि पीलीबंगा शिक्षण समिति अध्यक्ष बलविंद्र सिंह बेनीवाल थे। 18 नवंबर को सेना दिवस था। 19 नवंबर से 1 दिसंबर तक राजस्थान भ्रमण के लिए एमईएस कोर बठिंडा का 12 सदस्यों का एक दल बाइक पर राजस्थान यात्रा पर निकला था। यह दल राजस्थान के विभिन्न सैनिक सीमा स्थल का भ्रमण करते हुए एवं विभिन्न कॉलेजों में स्टूडेंट्स को मिलिट्री इंजीनियरिंग सेवा के लिए प्रेरित करते हुए मंगलवार को दोपहर बाद 12 बजे इंदिरा गांधी मैमोरियल कॉलेज पहुंचा था। वक्ताओं ने कॉलेज के स्टूडेंट्स को सेना के प्रति भर्ती होने के लिए जागरूक किया। मेजर सतीश शर्मा ने बताया कि बाइकों पर ये दल क्षेत्र के श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, रावला, खाजूवाला, पूगल, बीकानेर, सालासर, नागौर, जयपुर आदि से होता हुआ यहां पहुंचा है। दल में कैप्टन प्रशांत चौधरी, भोलाराम त्यागी, बलजिंद्र सिंह, विश्वनाथ, गुरुविलास, बलजीत सिंह, राम सिंह, सस्ते कुमार, सारुणजीत, आरबी चौधरी, निबाल कुमार थे। दल के सदस्यों का पीलीबंगा शिक्षण समिति पदाधिकारियों, महाविद्यालय स्टाफएवं विद्यार्थियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। शिक्षण समिति सदस्या पुष्पा नाहटा ने छात्राओं को सेना में जाने का आह्वान किया। प्राचार्य डॉ. शिवेंद्र पाठक ने आए हुए अतिथियों का अभिनदंन किया। अंत में शिक्षण समिति अध्यक्ष बलविन्द्र सिंह बेनीवाल ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पीलीबंगा शिक्षण समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद थे। 

No comments