Header Ads

test

बारएसोसिएशन की चुनाव बैठक

पीलीबंगा| बारएसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का चुनाव 11 दिसंबर को होगा। इस संबंध में बार एसोसिएशन की एक बैठक बुधवार को एडवोकेट नंदराम धारणियां की अध्यक्षता में हुई। सचिव गौरीशंकर गाट के अनुसार बैठक में एसोसिएशन द्वारा निर्धारित पदों के लिए 5 दिसंबर तक अपने आवेदन पत्र चुनाव अधिकारी को जमा करवाने, 7 दिसंबर तक अपने नामांकन वापस लेने, उसी दिन शाम 4 बजे तक उम्मीदवारों की अंतिम सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा किए जाने का निर्णय लिया गया। सचिव के अनुसार 11 दिसंबर को निर्धारित पदों के लिए बार संघ कार्यालय में प्रात: 11 बजे से सायं साढ़े तीन बजे तक मतदान होगा। जिसके बाद सायं 4 बजे परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव हेतु एडवोकेट श्रवणराम ओड रघुनाथ सिंह राठौड़ को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

No comments