कलेक्टर की मध्यस्थता से सुलझा अमरसिंहवाला में हड्डारोड़ी का मामला
पीलीबंगातहसील क्षेत्र के गांव अमरसिंहवाला में पिछले कई दिनों से जारी हड्डारोड़ी विवाद जिला कलेक्टर की मध्यस्थता में हुई बैठक में सुलझ गया। जिला कलेक्टर रामनिवास ने बुधवार को तीन पक्षों के लोगों को बातचीत के लिए बुलाया था। करीब आधे घंटे चली वार्ता के दौरान वर्तमान में अमरसिंहवाला गांव में आबादी भूमि के बीच चल रही हड्डारोड़ी को गांव के बाहर दानदाता गुरदेव सिंह द्वारा दी गई जमीन पर शिफ्ट करने को लेकर सहमति बन गई। जिला कलेक्टर ने सरपंच को निर्देश दिए कि नई हड्डारोड़ी में मृत पशुओं को दफनाया जाएगा और दफनाने का खर्च ग्राम पंचायत वहन करेगी। वार्ता के दौरान एक पक्ष ने वर्तमान हड्डारोड़ी के गांव की आबादी भूमि के बीच आने के कारण इसे बाहर शिफ्ट करवाने की मांग की। इन लोगों का कहना था कि हड्डा रोड़ी की वजह से लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं और दुर्गंध से जीना मुहाल है। दूसरे पक्ष ने भी इस बात को माना कि वर्तमान हड्डारोड़ी आबादी क्षेत्र में गई है। इन लोगों का कहना था कि हड्डारोड़ी को दूसरी जगह शिफ्ट किए जाने पर ऐतराज नहीं है लेकिन जरूरी है कि हड्डारोड़ी की जगह फिक्स कर दी जाए ताकि भविष्य में कोई दिक्कत नहीं आए।
तहसील क्षेत्र में गांव अमरसिंहवाला में हड्डा रोड़ी को लेकर काफी दिनों से तनाव की स्थिति बनी हुई थी। एक पक्ष हड्डा रोड़ी को गांव से बाहर शिफ्ट करने के पक्ष में था। वहीं जमीन उपलब्ध होने के बावजूद दूसरा पक्ष शिफ्ट करने के विरोध में था। इस मामले में पिछले दिनों दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए थे और चार लोग घायल हुए। इसके बाद गांव में पुलिस जाब्ता लगाने की नौबत गई थी और लगातार तनाव बरकरार था। अब जिला कलेक्टर की मध्यस्थता के बाद इस मामले का निस्तारण होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
Good Job by जिला कलेक्टर
Post a Comment