Header Ads

test

कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई

पीलीबंगा| इंदिरागांधी मैमोरियल पीजी कॉलेज में विज्ञान कार्यशाला हुई।, जिसमें स्टूडेंट्स ने कम लागत पर बने हुए दैनिक उपकरण प्रदर्शित किए। मैसाच्यूट इन साइंस ऑफ टेक्नोलोजी के 'लीटर ऑफलाइक' एवं इनोवेशन कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित इस कार्यशाला में स्कूली स्टूडेंट्स ने एक पैनल, डायोड प्रयोग से विभिन्न उपकरण बनाए। ये उपकरण उन्हीं स्टूडेंट्स को मुफ्त उपहार स्वरूप भेंट कर दिए गए। कॉलेज प्राचार्य डॉ. शिवेंद्र पाठक, निदेशक बीएल लुगारिया एवं सुश्री चित्रा गर्ग का सहयोग रहा। पावर प्वांइट प्रजेंटेशन पर भी कॉलेज की गतिविधियों के बारे में समझाया गया। 
www.pilibanga.com

No comments