Header Ads

test

जैन भवन में सम्मान समारोह आयोजित

पीलीबंगा. युवकोंमें अपार आत्मविश्वास एवं कुछ भी कर गुजरने की शक्ति समाहित होती है और तेरापंथ धर्मसंघ की युवा शक्ति जो ठान लेती है वो करके दिखाती है। जिसका उदाहरण मेगा ब्लड डोनेशन कैंप के जरिए रक्तदान का विश्व रिकॉर्ड बनाकर युवा शक्ति ने दे दिया है। उक्त विचार साध्वी श्री रतनश्री जी ने तेरापंथ युवक परिषद द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जैन भवन में आयोजित तपस्वियों, शैक्षणिक प्रतिभाओं एवं परिषद् के विभिन्न कार्यक्रमों में सहयोग देने वाले व्यक्तियों के सम्मान में आयोजित समारोह में कहे। शुरुआत साध्वीश्री कार्तिकप्रभा जी एवं साध्वीश्री चिंतनप्रभा जी के मंगलाचरण से हुई। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष जसकरण बांठिया, वरिष्ठ श्रावक झंवरलाल बांठिया, तेयुप परामर्शक कमलापति जैन, सुभाष जैन, महेंद्र नौलखा अमित छाजेड़ ने प्रिया जैन, रिया जैन, यशा डागा, तमन्ना जैन, वर्षा जैन, संदीप सुराणा, रिषभ बांठिया, चारूल जैन, गरिमा डागा, तनवी दुग्गड़, मोहित डाकलिया, अमृता बोथरा, ममता, मनीष सावनसुखा नरेंद्र सिंह को सम्मानित किया। ओमप्रकाश पुगलिया ने भी विचार रखे। इस दौरान प्रश्न मंच का भी आयोजन किया गया, जिसके सही जबाव देने वालों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय डागा ने किया। 

No comments