Header Ads

test

विवादित बयान पर स्टूडेंट्स ने जलाया आमिर खान का पोस्टर

पीलीबंगा| फिल्मअभिनेता आमिर खान द्वारा दिए गए विवादित बयान के विरोध में गुरुवार को विभिन्न छात्र संगठनों ने इंदिरा गांधी मैमोरियल पीजी कॉलेज के सामने आमिर खान का पोस्टर जलाया। वक्ताओं ने आमिर खान द्वारा दिए गए बयान के लिए उनकी कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि जिस देश में उन्हें इतना सम्मान मिला है उसी देश के बारे में अनगर्ल बयान देना उनके लिए शर्म की बात है। वक्ताओं ने आमिर खान द्वारा अपने बयान वापस लेने एवं दिए गए बयान के लिए माफी मांगने पर उनकी आने वाली फिल्मों का विरोध करने की चेतावनी दी। इस अवसर पर करणी सेना के जिलाध्यक्ष विजय सिंह शेखावत, कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष मनमोहन संधू, क्रांति संघ अयालकी के टोनी लखेसर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अरुण सीगड़, अमन भुल्लर, जसप्रीत मान, सुखचैन बराड़, जगमीत सिद्धू, गुरतेज सिंह, अजय सींवर आत्माराम डेलू सहित अन्य विभिन्न संगठनों से जुड़े विभिन्न छात्र नेता मौजूद थे। 

No comments