Header Ads

test

गेहूं की कटौती राशि का भुगतान करवाने के लिए सीएम को भेजा ज्ञापन

पीलीबंगा. व्यापारमंडल द्वारा समर्थन मूल्य पर 5 मई 2015 के पश्चात खरीद की गई गेहूं की कटौती राशि का भुगतान करवाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। सचिव पवन कुमार मित्तल ने ज्ञापन में बताया कि एफसीआई द्वारा समर्थन मूल्य पर कुल 11 लाख 65 हजार 140 थैले गेहूं की खरीद की गई थी। इस खरीद में किसानों से 10.88 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से काटी गई कटौती राशि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा अभी तक नहीं किया गया है। जिससे किसानों को भारी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि अन्य मंडियों में एफसीआई के अतिरिक्त अन्य एजेंसियों ने भुगतान करीब एक माह पूर्व ही कर दिया है।

No comments