Header Ads

test

किसी पार्टी की लहर नहीं - निर्दलीयों के सहारे ही पार्टियों को बोर्ड बनाने होंगे

हनुमानगढ़. जिलेमें पांच नगरपालिकाओं के लिए सोमवार को हुए चुनाव में लोगों ने मताधिकार का जमकर उपयोग किया। प्रशासन की ओर से जारी अधिकृ आंकड़ों के अनुसार पीलीबंगा को छोड़कर बाकी चारों जगहों पर पिछले चुनाव की अपेक्षा ज्यादा वोट पड़े। सबसे अधिक 89.28 प्रतिशत मतदान रावतसर में हुआ, जबकि सबसे कम नोहर में 84.14 प्रतिशत रहा। संगरिया में 88.84, भादरा में 85 पीलीबंगा में 85.85 फीसदी मतदान हुआ। हनुमानगढ़ वार्ड नंबर नौ में हुए उपचुनाव में 80.94 प्रतिशत मतदान हुआ। अब 20 अगस्त को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। एक्जिट पोल के माध्यम से रुझान सामने आया- किसी पार्टी की लहर नहीं। पांचों जगह निर्दलीयों के सहारे ही पार्टियों को बोर्ड बनाने होंगे। 

No comments