Header Ads

test

दुष्कर्म मामले में सीओ के आश्वासन के बाद स्थगित हुआ धरना

पीलीबंगा: दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस माकपा के नेतृत्व में पीड़ित पक्ष द्वारा पीलीबंगा पुलिस थाने के समक्ष दिया जा रहा धरना क्रमिक अनशन गुरुवार को नोहर सर्किल के सीओ नानकराम मीणा द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया। दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता में सीओ मीणा ने 15 जुलाई तक सारे प्रकरण की जांच स्पष्ट कर देने का भरोसा दिलाते हुए प्रदर्शनकारियों से समझाइश की। जिस पर प्रदर्शनकारी धरना स्थगित करने पर मान गए। सभी प्रदर्शनकारियों ने 15 जुलाई तक आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार नहीं करने पर पुन: धरना क्रमिक अनशन करने की चेतावनी दी। 
सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की जिलाध्यक्ष कमला मेघवाल ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं किए जाने पर महिलाओं द्वारा थाने का घेराव करने की चेतावनी दी। इसके अलावा पीडि़ता के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए जनता ट्रैक्टर ट्राली यूनियन, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, एफसीआई लेबर एंड पल्लेदार यूनियन सीटू के श्रमिकों ने समर्थन देने की घोषणा की। 
धरने में युवक कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष विनोद गोठवाल, पंचायत समिति प्रधान प्रेमराज जाखड़, सरपंच एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष बलवीरसिंह सिद्धू, पूर्व पार्षद विजय सिंगी काट, ट्रैक्टर ट्राली यूनियन के अध्यक्ष हरमेल सिंह, एफसीआई लेबर यूनियन के अध्यक्ष शेर सिंह, सचिव पतरस मसीह, किसान नेता कामरेड गोपाल बिश्नोई, सखी मोहम्मद, महेंद्र जाखड़, गगनदीप मान, मेवाराम कालवा, महेंद्र सिंह, बद्रीप्रसाद सारस्वत, कर्म सिंह, मोटाराम गोदारा, गुरचरण सिंह, विनोद कुमार, पूर्व सैनिक जगरूप सिंह सहित महिलाओं ने भी भाग लिया। धरने के दौरान प्रदर्शनकारियों धरनार्थियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। 

No comments