Header Ads

test

किशोरी बालिका दिवस मनाया

पीलीबंगा. महिलाएवं बाल विकास कार्यालय में किशोरी शक्ति योजनांतर्गत मंगलवार को किशोरी बालिका दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं विकास अधिकारी दलीप कुमार थे। इसके अलावा डॉ. शालू तनेजा, पंचायत प्रसार अधिकारी भारतभूषण शर्मा, महिला पर्यवेक्षक अनुराधा, सरिता कटारिया, दीपमाला, रजनी देवी, सुमन, दिनेश कुमार बलवीर सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। डॉ. तनेजा ने किशोरी बालिकाओं तथा उपस्थित कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। मुख्य अतिथि ने बालिका दिवस पर प्रकाश डालते हुए महिला सशक्तिकरण के संबंध में बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य, जीवन कौशल, घटते लिंगानुपात और सामाजिक सहभागिता पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्रों से आईं 150 किशोरी बालिकाओं ने नृत्य, रंगोली, मेहंदी और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया। 

No comments