Header Ads

test

'नया सवेरा' शिविर में इलाज लेकर छोड़ रहे नशा

पीलीबंगा. राज्यसरकार के चिकित्सा विभाग द्वारा यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 'नया सवेरा' के नाम से चलाए जा रहे डोडा पोस्त नशा मुक्ति शिविर में इलाज ले रहे लोग अपने आप में बदलाव महसूस कर रहे हैं। 24 जनवरी से यह शिविर चल रहा है। पीलीबंगा गांव के 32 वर्षीय युवक काला सिंह तथा वार्ड 6 के 50 वर्षीय जसवीर सिंह ने बताया कि वह विगत 25 वर्षों से इस नशे की गिरफ्त में रहकर अपना अपने परिवार का जीवन नरक बना चुका था परंतु इस शिविर ने उसके जीवन में आशा की नई किरण पैदा कर दी है। शिविर में इलाज ले रहे लिखमीसर, बड़ोपल, गोलूवाला आसपास के अन्य गांवों के 19 व्यक्तियों ने बताया कि इस शिविर में वे नशा छोड़ने का संकल्प लेकर आए हैं और यहां से जाने के बाद एक आम आदमी की तरह जीवन जीना चाहते हैं। शिविर प्रभारी डॉ. बी के शर्मा ने बताया कि 31 जनवरी तक चलने वाले इस शिविर में अब तक कुल 334 व्यक्तियों का पंजीकरण हो चुका है जो इलाज लगातार ले रहे हैं। शिविर में उपचाराधीन व्यक्तियों को चिकित्सा के साथ साथ खाने पीने की व्यवस्था भी विभाग द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। ब्लॉक सीएमओ डॉ. संदीप तनेजा, डॉ. नीरज सुखीजा डॉ. कुलदीप बराड़ सेवाएं दे रहे हैं। 

No comments