Header Ads

test

सार्वजनिक पुस्तकालय के पास कचरे की फैक्ट्री को बंद कराने की मांग

पीलीबंगा| कस्बेके वार्ड 20 स्थित सार्वजनिक पुस्तकालय के पास कचरे की फैक्ट्री को बंद करवाने की मांग करते हुए वार्ड पार्षद राजकुमार सुथार ने कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन के मुताबिक इस फैक्ट्री में नरमा-कपास में से बीज रूई निकालने के बाद मशीनों में बचा कचरा फैक्ट्री संचालक द्वारा एकत्रित कर उसकी मजदूरों से पंखे लगवाकर सफाई करवाई जाती है और उसमें से निकले शेष रहे दानों को पशुओं के खाने के लिए बेचा जाता है। सफाई के दौरान उड़ने वाले अपशिष्ट से आस-पास के घरों में रहने वाले लोगों को सांस लेने तक में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन के मुताबिक अगर यह सिलसिला ऐसे ही बदस्तूर जारी रहा तो पूरे वार्ड में महामारी फैल सकती है। 

No comments