Header Ads

test

हैंडपंप लगाने के लिए जलदाय विभाग को 45 लाख रुपए का बजट मंजूर किया

हनुमानगढ़ विधानसभा के 40, पीलीबंगा के 40 और भादरा विधानसभा क्षेत्र के 50 गांवों में अभी तक पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है। इसके लिए राज्य सरकार ने तीन विधानसभा क्षेत्रों का चयन किया है। जलदाय विभाग हनुमानगढ़, पीलीबंगा और भादरा विधानसभा में हैंडपंप लगाने की तैयारी कर रहा है। हैंडपंप लगाने के लिए राज्य सरकार ने जलदाय विभाग को 45 लाख रुपए का बजट मंजूर किया है। जलदाय विभाग के अधिकारियों के मुताबिक तीनों विधानसभाओं में कुल 90 हैंडपंप लगाने की योजना है। हैंडपंप विधायकों की अनुशंषा पर लगाए जाएंगे। 
 जिले में एक बड़े इलाके में भूजल की गुणवत्ता अच्छी नहीं है और जन-जन तक पेयजल के लिए नहरी पानी पहुंचाना पेयजल विभाग की प्राथमिकता है। इसके बावजूद जिन क्षेत्रों में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है, उन क्षेत्रों में अब जलदाय विभाग हैंडपंप लगाएगा। 

No comments