पूर्व और वर्तमान छात्रसंघ पदाधिकारियों में कॉलेज प्राचार्य को नोटिस दिए जाने के मामले को लेकर तनातनी
पीलीबंगा |शिक्षण समिति द्वारा इंदिरा गांधी मैमोरियल पीजी कॉलेज का परीक्षा परिणाम कम रहने पर महाविद्यालय प्राचार्य को नोटिस दिए जाने को मामले को लेकर सोमवार को कॉलेज के वर्तमान छात्रसंघ पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों में ठन गई। वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील बेनीवाल उसके समर्थकों ने शिक्षण समिति के पक्ष में प्राचार्य को दोषी ठहराते हुए उन्हें हटाने की मांग की। जबकि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुखचैन सिंह रमाणा उनके समर्थकों ने प्राचार्य को सही बताते हुए शिक्षण समिति द्वारा उन्हें नोटिस दिया जाना अनुचित बताया। इस बात को लेकर दोनों गुटों में तनातनी हो गई। माहौल तनावपूर्ण होता देख महाविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को बुलवाया तब पुलिस ने छात्रों के दोनों गुटों की समझाइश कर माहौल शांत किया। गौरतलब है कि पीलीबंगा शिक्षण समिति ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जेपी सिंह को महाविद्यालय के प्रशासन, अनुशासन, गिरते शैक्षणिक स्तर महाविद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या में गत वर्ष की अपेक्षा गिरावट आने के कारणों को लेकर स्पष्टीकरण देने की मांग करते हुए 7 अक्टूबर को प्राचार्य को नोटिस दिया था।
Post a Comment