Header Ads

test

आरएमपी डॉक्टरों ने की समस्याओं पर चर्चा

पीलीबंगा. राजस्थानआरएमपी चिकित्सक संघ की बैठक सोमवार को नेहरू धर्मशाला में प्रेम सिंह भांटी की अध्यक्षता में हुई। इसमें राज्य सरकार द्वारा आरएमपी चिकित्सकों की सेवाएं बंद किए जाने से आएमपी चिकित्सकों ग्रामीणों के लिए उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई। संरक्षक जगदीश गुंबर के अनुसार ऐसा होने से ग्रामीणों के पास साधन पैसों का अभाव होने से उन्हें विकट समस्याओं का सामना करना पड़ेगा क्योंकि राज्य सरकार हर गांव ढाणियों में तो सरकारी चिकित्सकों की नियुक्ति कर नहीं सकती। इसके अलावा बैठक में मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने वाले आरएमपी चिकित्सकों को संघ से निकालने का भी निर्णय लिया गया। संघ के अध्यक्ष ने आरएमपी चिकित्सकों द्वारा अपने दायरे में रहकर कार्य करने का विश्वास राज्य सरकार को दिलाया है। 

No comments