Header Ads

test

श्रीबालाजी का जागरण आज शुक्रवार को खरलियां बस स्टैंड पर होगा

पीलीबंगा. अंजनीसुत सेवा समिति की ओर से श्रीबालाजी महाराज का जागरण शुक्रवार को खरलियां बस स्टैंड पर होगा। जागरण में भूपेंद्रा म्यूजिकल ग्रुप एच किशोर इंदलिया बिलौचावाली, कमलेश कल्याणा पीलीबंगा मीनू बंसल हनुमानगढ़ टाउन बाबा की महिमा का गुणगान करेंगे। आयोजकों ने बताया कि जागरण को सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

No comments