विद्यालय से व्याख्याताओं को न हटाने की मांग
लिखमीसर. ग्रामीणक्षेत्रों में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से व्याख्याताओं को न हटाया जाए। इस आशय की मांग का ज्ञापन गुरुवार को जिला सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष बलवीरसिंह ने मुख्यमंत्री शिक्षामंत्री को भेजा। ज्ञापन में बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में पहले से ही स्टाफ की कमी चल रही है। ऐसे में राज्य सरकार के इस निर्णय से विद्यालय में शिक्षकों के पद और खाली हो जाएंगे। इससे शिक्षण कार्य प्रभावित होगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के इस निर्णय को जनता विरोधी बताया। सरपंच ने इस निर्णय को वापस लेने की मांग की है।
Post a Comment