क्षतिग्रस्त सड़क दुरुस्त कराने की मांग
पीलीबंगा. कस्बेके वार्ड नं 17 के वार्डवासियों ने समाज सेवी महावीरप्रसाद ओझा के नेतृत्व में एक ज्ञापन केंद्रीय मंत्री निहालचंद मेघवाल को सौंपा। ज्ञापन में वार्डवासियों ने केंद्रीय मंत्री को वार्ड की करीब 200 फीट लंबी सड़क के जगह जगह से क्षतिग्रस्त होने से अवगत करवाया। वार्डवासियों ने बताया कि इस संबंध में कई बार उनके द्वारा पालिका प्रशासन को मौखिक, लिखित रूप से अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। मेघवाल ने इस समस्या का शीघ्र ही समाधान करवाने का आश्वासन वार्डवासियों को दिया है।
Post a Comment