Header Ads

test

अठाई तप के उपलक्ष्य में अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

पीलीबंगा. जैनभवन में साध्वी लक्ष्मीकुमारी के सान्निध्य में रविवार को नुपूर बोथरा द्वारा किए गए अठाई तप के उपलक्ष्य में तप अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ साध्वी नियति प्रभा के मंगलाचरण से हुआ। 
तत्पश्चात तेरापंथ महिला मंडल, बोथरा परिवार की बहनों एवं राजकुमार छाजेड़ ने गीतिका के माध्यम से तपस्वी का अभिनंदन किया। तेयुप की तरफ से संजय डागा, महिला मंडल कार्यसमिति सदस्य पुष्पा नाहटा, कृतिका बोथरा, जैन सभा के अध्यक्ष मूलचंद बांठिया ने अपने विचारों के माध्यम से तपस्विनी नुपूर बोथरा के प्रति मंगल भावना व्यक्त करते हुए उनसे तप के पथ पर निरंतर अग्रसर होने की आशा की। साध्वी लक्ष्मी कुमारी ने तप की महिमा बताई।इस अवसर पर साध्वी ने उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं को सामूहिक त्याग का प्रत्याख्यान भी करवाया। 

No comments