Header Ads

test

मारवाड़ी युवा मंच ने आर्थिक सहायता प्रदान की

पीलीबंगा. विगत दिनों हुई अतिवृष्टि में बेटी की शादी के लिए एकत्रित किए गए सामान के खराब हो जाने के बाद मायूस बैठे परिवार की आंखों में तब खुशी के आंसू छलक उठे जब मारवाड़ी युवा मंच ने रविवार को एक सादे समारोह में परिवार को पुत्री की शादी के लिए घरेलू उपयोग में काम आने वाला सामान नगदी आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की। वार्ड 6 के रामप्रताप वर्मा ने पुत्री ममता की 25 सितंबर को होने वाली शादी के लिए सामान खरीदा था लेकिन अधिक बरसात होने से घर में पानी भर गया जिससे सामान खराब हो गया था। इस अवसर पर मंच की नारी जागृति शाखा की सदस्याओं ने कुसुम मूंधड़ा के नेतृत्व में इस पुनीत कार्य में बढ़ चढ़कर सहयोग दिया। कार्यक्रम में शाखा सचिव देवेंद्र बांठियां, शाखाध्यक्ष उमेश सोनी, व्यवसायी श्रीकिशन पेड़ीवाल, मदन सोनी, राजेश रोहतकिया, राजेश बांठियां, दिनेश सिंगला, प्रदीप डागा, प्रेम अग्रवाल, मनोनीत पार्षद कृष्णलाल, भंवरलाल वर्मा आदि मौजूद थे। 

No comments