Header Ads

test

लूट प्रकरण : लुटेरों का नहीं लगा कोई सुराग

पीलीबंगा| बैंकरोड स्थित ज्वैलरी शोरूम में गुरुवार को हुई लूट की वारदात का पुलिस तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा पाई है जबकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करने की बात कही थी। थाना प्रभारी राहुल यादव ने बताया कि लुटेरों का पता लगाने के प्रयास लगातार जारी हैं। दूसरी तरफ क्षेत्रीय विधायक द्रोपती मेघवाल ने रविवार शाम को किशनलाल ज्वैलर्स पर जाकर शोरूम मालिक मनोज सोनी उनके परिजनों से बात कर उन्हें शीघ्र ही इस मामले में कार्रवाई करवाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर स्वर्णकार सभा के अध्यक्ष रेशम सिंह सोनी, जगदीश सहारण, महेश गुप्ता, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष विजय सहगल, नगर मंडल अध्यक्ष के सी चौधरी, गुलाब बंसल आदि मौजूद थे। 

No comments