मजदूरयूनियन ने श्रमिकों को हटाने का किया विरोध
पीलीबंगा. बिल्डिंगमैटीरियल लोड अनलोड मजदूर यूनियन की बैठक रविवार को कामरेड श्योपत सिंह मक्कासर यादगार भवन पीलीबंगा में यूनियन अध्यक्ष राजू बिलोचांवाली की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 15 वर्षों से लगातार बिल्डिंग मैटीरियल की दुकानों पर काम करने वाले मजदूरों को व्यापारियों द्वारा एकमत होकर उन्हें कार्य से हटाकर खुले मजदूरों से कार्य करवाने का विरोध किया तथा 24 सितंबर को एसडीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। सीटू जिला महासचिव कामरेड बलदेव सिंह, राजू ने विचार व्यक्त किया।
Post a Comment