Header Ads

test

राज्य कर्मचारी का दर्जा दिलाने की मांग

पीलीबंगा. आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिला संयोजक छिंद्रपाल कौर उपसंयोजिका रचना शर्मा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी से मिला। आंगनबाड़ी महिला कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संघ ने महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशासहयोगिनी साथिनों को नियमित कर राज्य कर्मचारी का दर्जा दिलाने की मांग की गई। इसके अलावा संघ ने आगनबाड़ी केंद्रों को एनजीओ के अधीनस्थ करने का भी विरोध किया। मजदूर महासंघ के जिला संयोजक बलविंद्र बुट्टर, सुखजीत कौर, कैलाश बवेजा, निशा मित्तल, हरप्रीत कौर, कंचन, सुमन, प्रेमलता, माला देवी, रानी देवी, सलोचना, कलावती, ममता, मंजू, संतोष, वीरपाल कौर आदि शामिल थे। 

No comments