Header Ads

test

कॉटन ऑयल मिल्स 25 से रहेगी बंद

पीलीबंगा | मिल मालिकों ने तहसीलदार और मंडी समिति सचिव को दिया ज्ञापन, कर मुक्त खल बिनौला पर रिवर्स इनपुट टैक्स लगाने का विरोध 
कस्बे के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सभी कॉटन ऑयल मिल्स 25 सितंबर से अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगी। इस संबंध में मंगलवार को मिल मालिकों ने स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के तत्वावधान में तहसीलदार सुरेश राव कृषि उपज मंडी समिति के सचिव के एल मीणा को अलग अलग ज्ञापन सौंपे। ज्ञापन में एसोसिएशन अध्यक्ष बाबूलाल गोयल द्वारा दिए गए हवाले के मुताबिक वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा वर्ष 2006-2007 से कर मुक्त खल बिनौला पर रिवर्स इनपुट टैक्स लगाकर कॉटन ऑयल मिल मालिकों की तरफ भारी भरकम बकाया राशि की वसूली निकाल दी है। जो सरासर अनुचित है। इस संबंध में संबंधित विभागाधिकारियों से कई बार वार्ता करने के बाद भी समस्या का कोई हल नहीं निकलने पर सभी मिल मालिकों ने अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन अध्यक्ष बाबूलाल गोयल, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश लीला, राजेश जैन, जसकरण नौलखा, प्रेमरतन पेड़ीवाल, मूलचंद बांठियां, श्रीकिशन पेड़ीवाल, सुनील दुग्गड़ सहित अनेक मिल मालिक शामिल थे। 

No comments