Header Ads

test

शिविर में 134 यूनिट रक्त संग्रहित

पीलीबंगा |अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 30वें स्वर्णिम वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय संकल्प 30 हजार के अंतर्गत मारवाड़ी युवा मंच नारी जागृति मंच के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को अग्रवाल धर्मशाला में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्तिक ब्लड बैंक, श्रीगंगानगर की टीम द्वारा रक्त संग्रहित किया गया। शिविर का शुभारंभ स्वामी कमलानंद गिरी जी महाराज ने दीप प्रज्जवलित कर किया। स्वामी कमलानंद ने रक्तदान को सबसे बड़ा पुण्य बताया। 
इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश लीला, अग्रवाल सभाध्यक्ष दर्शनलाल जिंदल, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष उमेश सोनी, नारी जागृति की अध्यक्षा कुसुम मूंधड़ा, तरुण संघ अध्यक्ष नारायणदास बंसल, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट अजयसिंह चौहान, एकता मंच अध्यक्ष राजेश गोयल पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा उपस्थित थे। शिविर प्रभारी अमित छाजेड़ के अनुसार शिविर में कुल 134 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। शिविर में गौशाला दल, खेत्रपाल सेवा समिति, आमर्स वन सेवा तथा माहेश्वरी नवयुवक संघ का विशेष योगदान रहा। मंच उपाध्यक्ष अरूण पारीक के अनुसार शिविर में युवा वर्ग में रक्तदान के प्रति अधिक उत्साह देखने को मिला। 

No comments