Header Ads

test

बिकवाली दबाव से ग्वार गम 500 रुपए टूटा

NCDX पर 16100 रुपए पर घटकर बंद हुआ अक्टूबर अनुबंध 
स्टॉकिस्टों की बिकवाली के चलते स्थानीय थोक मंडियों में सोमवार को ग्वार ग्वार गम के भावों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। जोधपुर डिलीवरी हाजिर ग्वार गम 500 रुपए लुढ़ककर 16,000 रुपए एवं ग्वार सीड 100 रुपए की नरमी के साथ 5700 रुपए प्रति क्विंटल पर थमी। 
बिकवाली दबाव से NCDXपर ग्वार गम अक्टूबर अनुबंध 380 रुपए यानी 2.31 फीसदी नीचे आकर 16,100 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। इसी प्रकार ग्वार सीड अक्टूबर वायदा 157 रुपए अर्थात 2.69 प्रतिशत की गिरावट लेकर 5689 रुपए पर बंद हुआ। मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं 1605 रुपए प्रति क्विंटल पर मामूली मजबूती लिए हुए था। मांग निकलने से चना चना दाल के भाव 25 से 50 रुपए प्रति क्विंटल उछल गए। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:- अनाज : गेहूं दड़ा 1550, गेहूं (3765) 1525 से 1575, गेहूं दड़ा मिल डिलीवरी 1605, गेहूं फार्मी 2000 से 2200, बाजरा 1300, ग्वार जोधपुर डिलीवरी 5700, ग्वार गम 16,000 रुपए प्रति क्विंटल। दलहन मिल डिलीवरी: मूंग एमपी 6300, चौला 3700, चना 2875, उड़द जोधपुर 5800 रुपए। दालें: मूंग मोगर 7700 से 7900, मूंग छिलका 6500 से 7000, उड़द मोगर 7200 से 7800, उड़द छिलका 6500 से 6800, चना दाल मीडियम 3300, चना दाल बोल्ड 3500, चौला मोगर 5200, अरहर दाल 6800, मलका मसूर 6500 रुपए। चक्की आटा: ज्योति भोग 900, सारथी 910 रुपए। एगमार्क नमस्कार आटा 940 रुपए प्रति 50 किलो। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 3700 रुपए प्रति क्विंटल। सरसों तेल (15 किलो) रुचि गोल्ड 1195, नेताजी 1285, पिंकसिटी 1190, ट्रेन मार्का 1185, टाइगर गोल्ड 1185 रुपए। 

No comments