न्यायालय परिसर में 30 पौधे लगाए
लीबंगा. विधिकसेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार गुरुवार को सघन पौधारोपण अभियान के तहत पीलीबंगा के न्यायालय परिसर में 30 पौधे लगाए गए। शुभारंभ न्यायिक मजिस्ट्रेट धनपत माली ने पौधा लगाकर किया गया। सहायक लोक अभियोजक राकेश आसेरी तथा अधिवक्ता सुखदेव सिंह बराड़, कुलदीप सिंह सोनी, दलीप सिंह चौहान, नंदराम धारणियां, राजविंद्र सिंह संधरो, महेंद्र कुमार चतुर्वेदी, कुलदीप सिंह धालीवाल, तरसेम सिंह सिद्धू, रघुनाथ सिंह राठौड़, मनोज कुमार शर्मा, श्रवण सिंह, गोविंद सिंह मोयल, श्यामसुंदर मूंड, राधेश्याम वर्मा तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी इंद्रकुमार लांबा, सहायक वनपाल रामेश्वरलाल बिश्नोई, अमन सिंह वनरक्षक होशियार सिंह, एएसआई प्रताप सिंह हवलदार जसवंत सिंह भाखर ने भी पौधे लगाए। थाना परिसर में भी पौधारोपण किया गया।
Post a Comment