वेतन देरी मामले में शिक्षकों की स्थिति सबसे खराब
पीलीबंगा.राजस्थानशिक्षक संघ(शेखावत)ने शिक्षकों को उनका वेतन समय पर देने की मांग राज्य सरकार से की है। संघ के जिला अध्यक्ष मनोहरलाल बंसल जिला मंत्री जगदीश वर्मा ने बताया कि संघ द्वारा बार-बार मांग किए जाने के बावजूद जिले में कार्यरत शिक्षकों को वेतन देरी से मिलता है। पंचायतराज सर्व शिक्षा अभियान में कार्यरत शिक्षकों की स्थिति इस मामले में सबसे खराब है। संघ ने बताया कि शिक्षकों के वेतन के लिए बजट टुकड़ों में जारी किया जाता हैं। इसके चलते वेतन में देरी होती है। जिला हनुमानगढ़ के अधिकांश ब्लॉकों में इस वर्ग के शिक्षकों को जुलाई माह का वेतन अभी तक नहीं मिला है, जबकि अगस्त माह पूरा होने को है। संघ द्वारा पूर्व में इस विषय को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) तथा सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किए जा चुके हैं, परंतु इसके उपरांत भी स्थिति वही है। बंसल ने बताया कि वेतन को लेकर अगर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो संघ द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।
Post a Comment