जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया।
पीलीबंगा.श्रीकृष्णजन्माष्टमी पर्व पर रविवार को कस्बे के मंदिरों में श्रद्धा उमड़ी। मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण की मनमोहक झांकियां सजाई गईं। भक्तजनों में जन्माष्टमी पर्व को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण जन्म पर ढोल-नगाड़े शंखनाद कर भगवान श्रीकृष्ण के अवतार की खुशी मनाई। मंदिरों में दिन-भर भजन-कीर्तन चलते रहे। ऐतिहासिक श्री डिग्गी वाले हनुमान मंदिर में आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। कस्बे में जगह-जगह ठंडे पानी की स्टॉलें लगाई गईं। वेयर हाऊस रोड पर पंजाब पैलेस के सामने मीठे चावल, देशी घी की जलेबी मीठे शरबत का प्रसाद वितरित किया गया। पंजाब पैलेस के संचालक सुभाष लुगरिया, पार्षद दारा सिंह, विनोद सैन, सतपाल धानक, पार्षद पति सुनील सैन, पालाराम झाझडिय़ा, पालिका के कनिष्ठ अभियंता राजेश चौधरी, कमल जोनवाल, मोहन स्वामी, कालूराम सैन, संतोष हलवाई, सुंदर हलवाई सहित छोटे-छोटे बच्चों का विशेष सहयोग रहा। गांव लखूवाली में स्थित हनुमान मंदिर में जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में बाल हनुमान संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में रविवार को भजन संध्या हुई। इस अवसर पर अमित कंधारी ने गणेश वंदना प्रस्तुत की तथा सन्नी सिंगला, शिव गुप्ता, ललित गर्ग, राहुल खदरिया, तनुज मांझू, सचिन कोठारी, निशांत मित्तल पुनीत लखोटिया ने भगवान कृष्ण के भजन सुनाए।
Post a Comment