Header Ads

test

8 एसपीडी के ओएसिस इंटरनेशनल स्कूल में बच्चे की पिटाई का मामला, हनुमानगढ़ में डीईओ पीलीबंगा में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

पीलीबंगा.मंगलवारको सिद्धार्थ के परिजनों ने उपखंड कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन उपखंड अधिकारी हर्षवर्धन सिंह राठौड़ को सौंपा। ज्ञापन के मुताबिक सिद्धार्थ डेलू(10) ओएसिस इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 7 के छात्र को सात अगस्त को प्रधानाचार्य आरसी शर्मा एक अन्य अध्यापक अनुराग ने सिद्धार्थ पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए उसी की कक्षा में उपस्थित छात्रों के समक्ष घूसों डंडों से मार-मार कर बेहोश कर दिया। सूचना मिलने पर गत 12 अगस्त को सिद्धार्थ की मां चाचा ने जब विद्यालय में जाकर इस संबंध में बात की तो विद्यालय के प्रधानाचार्य आरसी शर्मा स्कूल संचालक ख्याली सहारण ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया। सिद्धार्थ के पिता वासुदेव पुत्र मनुदत्त जाति बिश्नोई निवासी रिद्धी सिद्धी कॉलोनी, श्रीगंगानगर के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल ने उपखंड कार्यालय परिसर में विद्यालय प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम को मामले में हस्तक्षेप कर आरोपियों के विरूद्ध शीघ्र कार्रवाई करवाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में सोमवार तक ठोस कार्रवाई होने पर उपखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है। ज्ञापन में वासुदेव ने स्कूल प्रशासन पर सैनिक स्कूल के नाम पर उनसे फीस के रूप में बड़ी राशि वसूलने का भी आरोप लगाया है। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में श्योपतराम, श्रवण कुमार, सतपाल, प्रदीप, मांगीलाल, दीपेंद्र सिंह शेखावत, महावीर, ओमप्रकाश, राकेश कुमार, धर्मवीर आदि शामिल थे। 

No comments