कुकिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
पीलीबंगा. मारवाड़ीयुवा मंच 'नारी' जागृति शाखा आईएफबी कंपनी द्वारा रविवार को माहेश्वरी भवन में निशुल्क माइक्रो वेब कुकिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शाखा संरक्षक पुष्पा कोठारी, मंजू नौलखा मुख्य सलाहकार रजनी बंसल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिविर में कंपनी के शैफ नीरज कुमार ने केक, कोहा, पिज्जा, दाल बाटी, पनीर टिक्का, हलवा, बिरयानी, फिंगर चिप्स रॉस्टेड काजू आदि बनाने की विधि बताई। शाखा सचिव नीना जैन ने शाखा द्वारा करवाए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। शिविर में शाखा की रजनी कोठारी, मीनाक्षी लखोटिया, सुलोचना चमडिय़ा, निशा छाजेड़, महिमा नौलखा, मोनिका दफ्तरी, योगिता कोठारी, रजनी जांगिड़, मधु जैन, सुशीला नाहटा, प्रीति बंसल, सरला चमडिय़ा दुर्गा बागड़ी सहित सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। शाखाध्यक्ष कुसुम मूंधड़ा कंपनी के अधिकृत वितरक नंदलाल झंवर ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर हिमांशु कुमार ने कंपनी के विभिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी दी।
Post a Comment