Header Ads

test

एकीकरण के विरोध में डीईओ कार्यालय का घेराव 27 को

पीलीबंगा. राजस्थानशिक्षक संघ (शेखावत) जिला शाखा हनुमानगढ़ द्वारा एकीकरण अन्य समस्याओं को लेकर 27 अगस्त को शाम तीन बजे डीईओ (प्रारंभिक) हनुमानगढ़ का घेराव किया जाएगा। संघ के जिलाध्यक्ष मनोहरलाल बंसल जिला मंत्री जगदीश वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए एकीकरण आदेशों में ढेरों खामियां हैं। कई ऐसे प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों में समायोजित किया गया हैं, जिनकी आपस में दूरी तीन-चार किलोमीटर है। इससे छोटे बच्चों को आवागमन में असुविधा होगी। इसके अलावा कई सुविधा संपन्न विद्यालयों को सुविधाविहीन विद्यालयों में मर्ज करना तो कहीं पर 50 से सौ वर्ष पुराने विद्यालयों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। इन सब बातों को लेकर शिक्षकों, अभिभावकों बच्चों में रोष व्याप्त है। प्रदेश सरकार की इस प्रक्रिया को लेकर स्कूलों को बंद कर जगह-जगह धरने-प्रदर्शन हो रहे हैं। बंसल ने बताया कि एकीकरण समानीकरण की आड़ में सरकार शिक्षकों के हजारों पद समाप्त करना चाहती है और कार्यरत अध्यापकों को समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा। इसके अतिरिक्त संघ द्वारा नवनियुक्त अध्यापकों को दो वर्ष की सेवा पर स्थाई करने, जीपीएफ एसआई पासबुक पूरी करने, बकाया एरियर, बोनस, वेतन भत्तों आदि का भुगतान करने की मांग भी राज्य सरकार से की गई है। 

No comments