भामाशाह योजना शुरू
पीलीबंगा.भामाशाह योजना का शुभारंभ मंगलवारको कस्बे के वार्ड 1, लखूवाली स्थित सामुदायिक भवन में हुआ। इससे पहले नगरपालिका अध्यक्ष शकीला गोदारा, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, वार्ड के वरिष्ठ नागरिक महेंद्र भादू, अधिशासी अधिकारी गुरदीप सिह दंदीवाल आदि ने श्रीगणेश किया। इस अवसर पर पालिका के कनिष्ठ अभियंता राजेश चौधरी, कमल जोनवाल, कैशियर लिच्छीराम, रणजीत खुडिया, युद्धवीर सिंह राठौड़, सफाई निरीक्षक मोहम्मद रमजान, वरिष्ठ लिपिक गोविंद पारीक, सर्वेयर भीम मित्तल, वार्ड पार्षद गिल, डालूराम सहित पार्षद ज्ञानचंद सर्वटा, पालाराम झाझडिय़ा सहित पालिका के अनेक कर्मचारी मौजूद थे।
चाहिए ये दस्तावेज
पहचानपत्र, राशन कार्ड,आधार कार्ड, गैस कनेक्शन पास बुक, मूल निवासी प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड, नरेगा जोब कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली-पानी-टेलीफोन बिल, पैनकार्ड अन्य कोई फोटो पहचान पत्र जनप्रतिनिधि द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र के आधार पर भामाशाह योजना का लाभ दिया जाएगा।
ये होगा लाभ
भामाशाहयोजना में नामांकन परिवार आधारित है। इस कारण शिविर में परिवार के सभी सदस्यों को साथ लेकर आएं। वहीं, किसी कारणवश कोई सदस्य अनुपस्थित है, तो उस सदस्य का नामांकन बाद में भी कराया जा सकता है। परिवार की मुखिया महिला को एकल बैंक खाता खुलवाने के लिए कोई राशि जमा नहीं करानी होगी। नामांकन केंद्रों पर आधार के प्रिंट की सुविधा भी निर्धारित शुल्क पर उपलब्ध होगी। नामांकन मूल दस्तावेजों की 6 प्रति साथ लानी होगी।
भामाशाहयोजना में नामांकन परिवार आधारित है। इस कारण शिविर में परिवार के सभी सदस्यों को साथ लेकर आएं। वहीं, किसी कारणवश कोई सदस्य अनुपस्थित है, तो उस सदस्य का नामांकन बाद में भी कराया जा सकता है। परिवार की मुखिया महिला को एकल बैंक खाता खुलवाने के लिए कोई राशि जमा नहीं करानी होगी। नामांकन केंद्रों पर आधार के प्रिंट की सुविधा भी निर्धारित शुल्क पर उपलब्ध होगी। नामांकन मूल दस्तावेजों की 6 प्रति साथ लानी होगी।
Post a Comment