Header Ads

test

शिविरमें 182 यूनिट रक्त संग्रहण

पीलीबंगा.तरुणसंघ ने रविवार को अग्रवाल धर्मशाला में रक्तदान शिविर लगाया। इसमें 182 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। महासचिव सुरेश जैन ने बताया कि शिविर में संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल जयपुर की टीम ने रक्त संग्रहण किया। शिविर प्रभारी डॉ.रौनक जैन ने बताया रक्तदान के प्रति लोगों में काफी उत्साह रहा। इसमें समाज कल्याण अधिकारी वीरेंद्रपाल सिंह ने भी रक्तदान किया। इस मौके पर पूर्व पं.मारुतिनंदन शास्त्री, शिक्षण समिति अध्यक्ष बलविंद्रसिंह बेनीवाल, रामस्वरूप लीला आदि मौजूद थे। 

No comments