Header Ads

test

अमरलाल झूलेलाल का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया

पीलीबंगा.अरोड़वंशसभा अरोड़वंश युवा मंडल की ओर से रविवार को गुरु अमरलाल झूलेलाल का वार्षिकोत्सव सेसा पर्व अरोड़वंश धर्मशाला में हर्षोल्लास से मनाया गया। श्रीराम शरणम् परिवार द्वारा अमृतवाणी सत्संग किया गया। इसके बाद गुरु अमरलाल झूलेलाल की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई पीबीएन नहर पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर मूर्ति विसर्जन किया। इस अवसर पर छोले-पूरी के प्रसाद का वितरण भी किया गया। इस मौके पर रैमल मरेजा, कृष्ण कामरा, चुन्नीलाल अरोड़ा, राजकुमार छाबड़ा, नवीन बजाज, विजय सहगल, वेद भूतना, राजकुमार भूतना अरोड़वंश युवा मंडल के विकास सचदेवा, अजय मिढ्ढा, प्रकाश वाट्स, भूपेंद्र नागपाल, हरीश आहूजा, चिमन कुक्कड़, लक्की अरोड़ा आदि मौजूद थे। 

No comments