एकतामंच की ओर से प्रश्न मंच 15 को
पीलीबंगा. एकतामंच की ओर से 15 अगस्त दोपहर एक बजे अग्रवाल धर्मशाला में 24वें प्रश्न मंच का आयोजन होगा। कार्यक्रम प्रमुख अमर गर्ग के अनुसार नॉक आउट आधार पर होने वाली इस प्रतियोगिता में अधिकतम 64 प्रविष्टियां युगल के रूप में ली जाएंगी। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। प्रतियोगिता में अंतिम 8 स्थान प्राप्त करने वाले युगलों को स्मृति चिन्ह एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। दर्शकों के लिए भी पुरस्कार होंगे।
Post a Comment