Header Ads

test

विधायक ने किया पुस्तकालय का उद्घाटन

पीलीबंगा. कलेक्टरपीसी किशन के निर्देशानुसार कस्बे के वार्ड 20 के सामुदायिक केंद्र में स्थापित एकलव्य पुस्तकालय का उद्घाटन बुधवार देर शाम को क्षेत्रीय विधायक द्रोपदी मेघवाल ने किया। विधायक ने कहा कि बौद्धिक विकास के लिए ऐसे पुस्तकालयों की आवश्यकता है। समाज के सभी वर्गों के लोग पुस्तकों एवं पत्रिकाओं के माध्यम से राजनैतिक, सामाजिक एवं आर्थिक स्तर की जानकारियां प्राप्त कर लाभान्वित होंगे। पालिका अधिशासी अधिकारी गुरदीप सिंह दंदीवाल ने पुस्तकालय के संचालन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पालिका द्वारा इसका रख-रखाव किया जाएगा। इस अवसर पर पुस्तकालय प्रभारी रणजीत भार्गव, नगर मंडल अध्यक्ष के सी चौधरी, गुलाब बंसल, दुलीचंद सोनी, पृथ्वीराज वर्मा, गुरदीप सिंह, पालिका के कनिष्ठ अभियंता राजेश चौधरी, कमल जोनवाल, मोहम्मद रमजान भादरसिंह सहित पालिका स्टाफ वार्डवासी मौजूद थे। 

No comments