Header Ads

test

जसकरण बांठिया बने अध्यक्ष

पीलीबंगा.श्रीजैनश्वेतांबर तेरापंथी सभा की बैठक रविवार को जैन भवन में हुई। बैठक में वर्ष 2014-16 के लिए संस्था की नई कार्यकारिणी का गठन कर जसकरण बांठिया को अध्यक्ष, विनोद कुमार बांठिया को उपाध्यक्ष, प्रदीप बोथरा को कोषाध्यक्ष, प्रेम कुमार को मंत्री, सुभाष रोहतकिया जसकरण नौलखा को संयुक्त रूप से उपमंत्री मनोनीत किया गया। इसके अलावा ओमप्रकाश नौलखा, साधुराम जैन, प्रदीप दुग्गड़, हनुमान सुराणा, मालचंद पुगलिया, चंदनमल चोपड़ा जयचंद डाकलिया को कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में शामिल किया गया। इससे पूर्व निवर्तमान मंत्री देवेंद्र बांठिया ने अपने कार्यकाल की प्रगति रिपोर्ट, प्रतिवेदन एवं आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। 

No comments