पेयजल डिग्गियों की सफाई कराने की मांग
पीलीबंगा.कस्बेवासियों ने इस भयंकर गर्मी के मौसम में पेयजल सप्लाई सुचारू कराने एवं पेयजल डिग्गियों की सफाई करवाने की मांग प्रशासन से की है। पेयजल की किल्लत से कस्बेवासियों में त्राहि त्राहि मची हुई है। डिग्गियों में जगह-जगह खरपतवार घास उगी हुई है। डिग्गियों की सफाई के अभाव में क्षेत्रवासियों को दूषित पानी पीने पर मजबूर होना पड़ रहा है। विभागीय लापरवाही के कारण उपभोक्ताओं मेंं विभागाधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है। लोगों ने डिग्गी की नियमित सफाई कराने की मांग की है।
Post a Comment