समिितके पुनर्गठन की बैठक में हंगामा
पीलीबंगा. पीलीबंगाशिक्षण समिति की कार्यकारिणी के पुनर्गठन को लेकर बुधवार शाम को व्यापार मंडल कार्यालय सभागार में व्यापारियों की बैठक हुई। अध्यक्षता व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश लीला ने की। शुरुआत में ही व्यापरियों ने शिक्षण समिति सहित व्यापार मंडल श्री गोशाला सेवा समिति की कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनावी प्रक्रिया अपनाने का प्रस्ताव रखा। इस पर बैठक का संचालन कर रहे व्यापार मंडल सचिव पवन मित्तल ने इस के लिए संस्था के संविधान में परिवर्तन करके ही संभव हो पाने की बात कही। इस पर बैठक में मौजूद व्यापारियों की सहमति नहीं बनी और बैठक में हंगामा हो जाने से व्यापारी बैठक बीच में ही छोड़कर चले गए। इससे शिक्षण समिति की कार्यकारिणी के पुनर्गठन का मामला एक बार अधर में ही लटक गया।
येहै संविधान : शिक्षणसमिति, व्यापार मंडल और श्री गौशाला सेवा समिति की कार्यकारिणियों के गठन को लेकर बनाए गए संविधान के अनुसार पहले सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन करना होता है अगर सर्वसम्मति नहीं हो पाती तो चुनाव करवाए जाने का प्रावधान है। परंतु इस बार बैठक में व्यापारियों ने तीनों संस्थाओं की कार्यकारिणियों का पुनर्गठन सीधे नामांकन प्रक्रिया से करवाने का प्रस्ताव रखा। इस पर व्यापारियों में आम सहमति नहीं हो पाई।
येहै संविधान : शिक्षणसमिति, व्यापार मंडल और श्री गौशाला सेवा समिति की कार्यकारिणियों के गठन को लेकर बनाए गए संविधान के अनुसार पहले सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन करना होता है अगर सर्वसम्मति नहीं हो पाती तो चुनाव करवाए जाने का प्रावधान है। परंतु इस बार बैठक में व्यापारियों ने तीनों संस्थाओं की कार्यकारिणियों का पुनर्गठन सीधे नामांकन प्रक्रिया से करवाने का प्रस्ताव रखा। इस पर व्यापारियों में आम सहमति नहीं हो पाई।
Post a Comment