Header Ads

test

तेजगर्मी से स्कूली बच्चों के हाल बेहाल

पीलीबंगा. तेजगर्मी के चलते स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन ने एक जुलाई से स्कूलों का समय सुबह 8 से 1 बजे तक का किया था। प्रत्येक वर्ष जिला प्रशासन द्वारा भयंकर गर्मी को देखते हुए विद्यालयों का समय परिवर्तित किया जाता है परंतु इस बार जिला प्रशासन भी चुप्पी साधे हुए हैं। इससे विद्यालय संचालकों और अभिभावकों की चिंता बढ़ती गर्मी में बच्चों की स्थिति को देखकर बढ़ती जा रही है। अभिभावकों का कहना है कि यदि बच्चों को इस गर्मी में विद्यालय में नहीं भेजते हैं तो उनकी पढ़ाई में व्यवधान आता है। इस गर्मी में दिन में बार-बार होने वाली अघोषित विद्युत कटौती के कारण नन्हें मुन्हे बच्चों का गर्मी से हाल बेहाल हो जाता है। 

No comments